चंडीगढ़: हरियाणा में शराब घोटाले का मामला गरमाता जा रहा है. विपक्ष ने शराब घोटाले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शराब घोटाले को लेकर कहा कि सरकार को सिर्फ एक गोदान नहीं बल्कि लॉकडाउन के दौरान पूरे हरियाणा में हुई अवैध शराब बिक्री की जांच करनी चाहिए. मामले में दोषी बड़े से बड़े शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए, जनता इस जांच पर विश्वास कर पाए इसलिए हाई कोर्ट की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवानी चाहिए.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महामारी के इस दौर में हम लगातार राजनीति से ऊपर उठकर सरकार तक आमजन की समस्याओं को पहुंचा रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार उन पर ध्यान दे. सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन देना होनी चाहिए. स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मचारियों और ड्यूटी पर तैनात तमाम कर्मचारियों को महामारी के दौरान डबल सैलरी और विशेष बीमा देना चाहिए.