चंडीगढ़: गत 21 मई को आयोजित एचसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट के पेपर का परिणाम बार-बार बदले जाने पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को खट्टर सरकार पर करारा हमला बोला है. मौजूदा हरियाणा लोकसेवा आयोग को प्रदेश के इतिहास का सबसे नकारा, निकम्मा और अयोग्य कमीशन करार देते हुए उन्होंने पूरे आयोग को तत्काल भंग करके इसकी नए सिरे से गठन करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने एचसीएस की प्रारंभिक परीक्षा तत्काल नए सिरे से कराने और मई में हुई परीक्षा रद्द करने पर ज़ोर दिया है.
यहां जारी एक बयान में सुरजेवाला ने कहा कि, खट्टर साहब के सत्ता में आने के बाद साढ़े आठ साल में एचपीएससी, एचसीएस समेत एक भी भर्ती साफ-सुथरे व पारदर्शी ढंग से नहीं करवाई गई है. हर परीक्षा में कोई ना कोई खामी या हेरा फेरी सामने आई. जिसकी सज़ा प्रदेश के लाखों शिक्षित युवा भुगत रहे हैं. एचपीएससी के कुकर्मों के कारण प्रदेश के लोग इस आयोग को अब हेरा फेरी सर्विस कमीशन कहने लगे हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि, एचपीएससी के कारनामे ऐसे हैं कि प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती का परीक्षा परिणाम 2 महीने के भीतर दूसरी बार बदल दिया गया है. यही बात इस सर्विस कमीशन की कारगुजारियों और नकारापन को सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है. रणदीप ने कहा कि खट्टर साहब को यदि इस प्रदेश के युवाओं के भविष्य की थोड़ी सी भी चिंता है, तो इस नकारा लोक सेवा आयोग को तुरंत बर्खास्त करके नया योग्य और विश्वसनीय आयोग गठित किया जाए. पहले ही दिन से अपनी विश्वसनीयता खो चुकी एचसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करके पुनः परीक्षा आयोजित की जाए.
रणदीप ने कहा कि, पिछली एचसीएस तथा डेंटल सर्जन की भर्ती में कैश फॉर स्कैम पकड़ा गया. अकेले अनिल नागर पर पूरा घपला डालकर एचपीएससी के सदस्यों, सरकार से जुड़े लोगों, अधिकारियों और पेपर कंडक्ट करने वाली कम्पनी के लोगों सहित सभी घोटालेबाजों को खट्टर की विजिलेंस ने बचा लिया. इस बार इन्होंने खुद ओएमआर शीट भरने वाला झंझट ही खत्म कर दिया और पेपर में 38 सवाल पिछली भर्ती के पेपर से हूबहू उठाकर दे दिए. ताकि ना किसी को पेपर लीक करना पड़े और ना किसी को सीक्रेसी के भीतर ओएमआर शीट भरवानी पड़े. उन्हें चहेतों को सिर्फ इतना बताना था कि पिछली बार वाला पेपर पढ़ लो. इनकी चालाकी देखिए, सीटेट के पेपर को क्वालीफाई करने के लिए 33% नंबर की जरूरत होती है और इन्होंने 38 प्रश्न पहले ही लीक करके सारा खेल कर दिया.