हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं. जेसीबी प्रदेश को लेकर चर्चा कर रहे हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं के मुद्दों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली के निर्माण भवन में भेंट की. मुलाकात के दौरान उन्होंने हरियाणा के विकास सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं, बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि आपदा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बैराज में पानी रोका नहीं जाता. उन्होंने कहा कि हरियाणा खुद इससे प्रभावित है.
ये भी पढ़ें:मौसम विभाग ने हरियाणा में जताई बारिश की संभावना, 17 जुलाई को फिर बिगड़ सकता है मौसम
इससे पहले कल रात को मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश आज जी-20 के शिखर सम्मेलनों की मेजबानी करते हुए देश को गौरवान्वित कर रहा है. विदेशी प्रतिनिधि सुखद माहौल में विषय विशेष से जुड़े सम्मेलन में भागीदार बनते हुए हरियाणा के आतिथ्य सरकार के मुरीद बन गए हैं और प्रदर्शनी के माध्यम से जो संदेश आमजन तक पहुंचाया जा रहा है, वह सराहनीय है.
अरविंद केजरीवाल के पास जब जवाब नहीं होता, तो सपने में भी हरियाणा याद आ जाता है. इन चीजों पर राजनीति न करें. हथिनीकुंड बैराज है, डैम नहीं है. बैराज में पानी नहीं रोका जाता है. इसमें एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी होने पर अपने आप पानी बाहर चला जाता है. इस बैराज से पानी निकलने के कारण हरियाणा के कई जिले भी प्रभावित हैं, ऐसे बाढ़ को लेकर अरविंद केजरीवाल को राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह एक प्राकृतिक आपदा है, इस पर किसी का वश नहीं है. - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
हरियाणा में बारिश और बाढ़ से तबाही: बता दें कि हरियाणा में बरसात के मौसम में मरने वालों का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है. बाढ़ की वजह से विभिन्न जिलों के 959 गांव प्रभावित हैं. अभी तक 2 लाख 22 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि जलभराव की वजह से प्रभावित हुई हैं. जलभराव के कारण प्रदेश में 175 पशुओं की मौत हुई है.