चंडीगढ़:राजधानी चंडीगढ़ शहर की मार्केट्स में इन दिनों चहल-पहल है और मार्केट्स भी पूरी तरह सजी हुई दिखाई दे रही है. पहले धनतेरस और फिर दिवाली के लिए लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं. वहीं इन त्योहारों के मौके पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता तैयारी कर ली है.
दिवाली के लिए बनाई गई अलग से टीमें
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी कि दिवाली की व्यवस्था के लिए अलग से कई टीमें बनाई गई हैं जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में देखरेख कर रही हैं. वहीं चंडीगढ़ में पटाखों पर पूरी तरह बैन किया गया है और कोशिश यही रहेगी कि अगर कोई पटाखे जलाता पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं यह भी देखा जा रहा है कोई पटाखे तो नहीं बेच रहा.