चंडीगढ़: कोरोना मरीजों के अंगों को निकालने की बातें बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही हैं. ऐसी बातें हैं कि पहले कोरोना मरीजों को जानकर पौष्टिक खाना दिया जाता है और जब उनकी मौत हो जाती है तो अस्पताल में उनके शरीर के अंगों को निकालकर किसी अन्य मरीज के शरीर में डाल दिया जाता है. इस बात को लेकर पीजीआई किडनी ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आशीष शर्मा ने स्थिति को स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि किसी मृतक शरीर से अंग निकालकर दूसरे के शरीर में डालना कोई बच्चों का खेल नहीं है.
डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि जब भी किसी मरीज के अंग निकालकर दूसरे शरीर में दाखिल किए जाते हैं तो उसका एक लंबी प्रक्रिया होती है. जो काफी मुश्किल होती है. उन्होंने कहा कि इतना आसान नहीं कि किसी मरीज को लाया जाए और उसके अंग निकालकर दूसरे के शरीर में डाल दिए जाएं.
'इंफेक्टेड बॉडी से नहीं लिया जाता कोई अंग'
सबसे पहले उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई कोरोना मरीज है तो उसके अंग किसी दूसरे शरीर में काम नहीं आ सकते, क्योंकि जब कोई शरीर का अंग निकालकर दूसरे शरीर में डाले जाते हैं तो जिस व्यक्ति के अंग निकाले जाते हैं उसके शरीर में किसी भी तरह का इन्फेक्शन ना हो ये सबसे पहले जांचा जाता है और अगर किसी भी तरह का ऐसा इंफेक्शन हो तो उसके अंग नहीं लिए जाते.