चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस कमेटी की 24 और 25 जून को चंडीगढ़ में बैठक होने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की ओर से बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के नए प्रभारी दीपक दीपक बाबरिया भी मौजूद रहेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ ही हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस की ये बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि हरियाणा में लंबे समय के बाद ऐसी कोई बैठक होने जा रही है जिसमें कांग्रेस के अंदर चल रहे सभी गुटों के नेता एक मंच पर बुलाये गये हैं.
ये भी पढ़ें-24 जून को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, पहली बार शामिल होंगे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया
हरियाणा कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में हरियाणा का प्रभारी बनने के बाद दीपक बाबरिया पहली बार शिरकत करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए हरियाणा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को बुलाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक दल के नेता भी इस बैठक में होंगे. साथ ही पिछली लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों, पूर्व जिला अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख भी इस बैठक में शामिल होंगे.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया इस बैठक में मुख्य अतिथि होंगे. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी उपस्थित रहेंगे. 24 जून को ही बैठक के बाद दीपक बाबरिया रात 8 बजे तक और अगले दिन 25 जून को सुबह 10.30 से दोपहर बाद 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. यानी पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ 2 दिन मैराथन बैठकें करेंगे.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक, उदय भान के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा मीटिंग में हुए शामिल