चंडीगढ़: सील की गई संपत्तियों को चंडीगढ़ नगर निगम जल्द ही नीलाम करने जा रहा है. चंडीगढ़ नगर निगम ने 50 के आस पास संपत्तियां सील की हैं. इन सभी सील की गई संपत्तियों में ज्यादातर व्यावसायिक संपत्तियां हैं. चंडीगढ़ नगर निगम ने सील की गई संपत्तियों के मालिकों को कर जमा करने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन ज्यादातर संपत्तियों का बकाया जमा ना होने के चलते निगम ने सुनवाई की मांग की.
व्यक्तिगत सुनवाई के बाद भी संपत्ति मालिकों ने बकाया कर जमा नहीं करवाया. जिसके बाद नगर निगम ने सभी 50 संपत्तियों को अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि इस समय कर का बकाया संपत्ति के मालिकों द्वारा जानबूझकर जमा नहीं कराया गया. मौजूदा समय और पुरानी सील की गई संपत्तियों को मिलाकर कुल 50 संपत्तियों की नीलामी नगर निगम करने जा रहा है.
जिन्हें निगम ने अटैच करने का निर्णय इस बुधवार ही लिया है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीलामकर्ताओं को नोटिस भेजे जाएंगे. यदि संपत्ति के मालिकों द्वारा कर जमा करवा दिया जाएगा, तो नोटिस वापस ले लिया जाएगा. नगर निगम ने हाल ही में कई संपत्तियों को सील किया था. जिनमें होटल, दुकान, प्लॉट और आवासीय जैसी संपत्तियां शामिल हैं. ये कदम नगर निगम की संपत्ति कर बकाया देखते हुए उचित कार्रवाई की और एक कदम उठाया गया है.