हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम की डिनर डिप्लोमेसी, मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों के साथ हुआ मंथन

चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल को लेकर मंथन हुआ. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला सहित पांच निर्दलीय विधायक शामिल रहे.

bjp meeting in chandigarh

By

Published : Nov 13, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 9:46 PM IST

चंडीगढ़: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही खबरों के बीच मुख्यमंत्री ने विधायकों को डिनर पर बुलाया. डिनर से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर चंडीगढ़ में विधायकों की मीटिंग हई. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और संगठन मंत्री सुरेश भट्ट शामिल हुए. साथ ही हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी इस बैठक में मौजूद रहे.

बैठक में शामिल निर्दलीय विधायक
कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बैठक मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बुलाई है. इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. इस बैठक में निर्दलीय विधायकों में रणजीत सिंह, धर्मपाल गोंदर, नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, राकेश दौलताबाद और बलराज कुंडू शामिल हुए.

चंडीगढ़ में विधायकों की बैठक हुई

बैठक में मौजूद बीजेपी विधायक
बैठक में बीजेपी विधायक संदीप सिंह, दुडाराम, विधायक कमलेश ढांडा, सीमा त्रिखा , डॉ. कमल गुप्ता, घनश्याम सर्राफ, महिपाल ढांडा, लीलाराम गुर्जर, नरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण नापा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:-1 महीने में तैयार हो जाएगा दमकौरा खेल स्टेडियम, सुभाष बराला ने किया निरीक्षण

हरियाणा में नहीं हुआ मंत्रिमंडल का गठन
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए 2 हफ्ते से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक सीएम और डिप्टी सीएम को छोड़कर और मंत्री नहीं बना है. हरियाणा का पहला विधानसभा सत्र भी हो गया है. मंत्रिमंडल का विस्तार ना होने के पीछे कई वजह बताई जा रही है, जिसमें सबसे बड़ा कारण किसी के पास पूर्ण बहुमत न होना है.

विभागों के बंटवारे पर फंसा पेंच !
इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं, कांग्रेस को 31 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं. इस सबके बावजूद 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी पार्टी सरकार बनाने को लेकर मुख्य भूमिका में है. बीजेपी और जेजेपी पार्टी ने गठबंधन करके सराकर तो बना ली है लेकिन अभी भी पेंच मंत्रालय के बंटवारे को लेकर फंसा हुआ है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details