हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Civic Elections In Haryana: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव (civic elections in haryana) को लेकर बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी किया. स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने चंडीगढ़ बीजेपी कार्यालय में 27 प्वाइंट्स का संकल्प पत्र जारी किया.

bjp issued bjp sankalp patra
bjp issued bjp sankalp patra

By

Published : Jun 15, 2022, 1:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी अपना संकल्प पत्र (bjp issued bjp sankalp patra) जारी किया. स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने चंडीगढ़ बीजेपी कार्यालय में 27 प्वाइंट्स का संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि हरियामा के पार्कों में बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी. पार्कों में एलईडी की लाइट लगाई जाएंगी. ओपन जिम और खेल के उपकरण लगाए जाएंगे.

बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य बातें: शमशान घाटों का नवीनीकरण किया जाएगा. वेंडिंग जोन साइट्स बनाई जाएगी, वेंडर लाइसेंस प्रदान करना लक्ष्य. नए कम्यूनिटी सेंटर बनाए जाएंगे. पुरानों को रिपेयर किया जाएगा. रोड रिपेयर और रिकार्पेटिंग का काम किया जाएगा. वाटर सप्लाई को बेहतर किया जाएगा. सिवरेज सिस्टम को व्यवस्थित किया जाएगा. बरसाती पानी की निकासी के लिए काम किया जाएगा. नगर परिषद और पालिका को अग्निशमन मशीनें उपलब्ध करवाएंगे.

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण का बेहतर निस्तारण किया जाएगा. जहां मोबाइल एवं कम्यूनिटी टॉयलेट की जरूरत होगी, उसको उपलब्ध करवाया जायेगा. नगर निगम भवन बनवाए जायेंगे. वॉल पेंटिंग और सजावटी लाइटों की व्यवस्था की जाएगी. नगर परिषद और नगर पालिका के प्रवेश द्वार बनाए जायेंगे. नाइट फूड स्ट्रीट का विकास किया जाएगा. अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा. यूआईडी और एनडीसी के कार्यों की जटिलता को साधारण किया जाएगा. गृह कर की परेशानियों और खामियों को दुरुस्त किया जाएगा. लैंड पूलिंग पॉलिसी के आधार पर सेक्टर काटे जायेंगे.

संकल्प पत्र में बीजेपी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी, गौशालाओं का जहां निर्माण नहीं हुआ वहां इसका निर्माण किया जाएगा. बहुत पुरानी दुकानों का मालिकाना हक दिया जायेगा. सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर और आरओ की व्यवस्था की जाएगी. आवारा कुत्तों की नसबंदी और पालतू कुत्तों का पंजीकरण. सभी चौकों का नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा. सफाई मित्रों का वेतन हर महीने पहले सप्ताह में दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details