चंडीगढ़: हरियाणा में लोगों को अब जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र या फिर मैरिज रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. घर बैठे ही ये सुविधा अब आपको उपलब्ध होगी. हरियाणा सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है.
पहले इन सुविधाओं के लिए लोगों को नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका में जाकर अपना काम करवाना पड़ता था, अब ये सुविधाएं लोगों को घर बैठे ही उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए एक वेबसाइट बनाई जाएगी जिसपर आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. उसके बाद निकायों के प्रतिनिधि अप्वाइंटमेंट लेकर लोगों के घर जाएंगे.