चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी हरियाणा ने एक बार फिर प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार किया है. पार्टी ने 164 नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है. AAP के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने शुक्रवार को नए संगठन विस्तार का ऐलान किया. नई घोषणा के तहत हरियाणा में सर्कल लेवल, डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रधान, स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, लीगल और डॉक्टर विंग के 164 पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी ने नई सूची में मुख्य विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष, सह सचिव, जिला उपाध्यक्ष, जिला सह सचिव और जिला स्तर पर विभिन्न विंग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष और सर्कल अध्यक्षों के नाम भी शामिल है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में अभी तक 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
'गांव-गांव तक होगा पार्टी का विस्तार'- आम आदमी पार्टी ने इससे पहले प्रदेश, जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और सर्कल स्तर तक के संगठन का ऐलान किया था. इनमें डॉक्टर, एजुकेशन, एक्स एम्प्लॉई, एक्स सर्विसमेन और किसान विंग के जिला उपाध्यक्षों समेत विभिन्न पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि 2024 चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन का निर्माण किया जायेगा. आने वाले समय में प्रदेश के एक-एक गांव में 21 सदस्यों की कमेटी बनाकर पार्टी का विस्तार गांव-गांव तक किया जायेगा.