चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बतौर वित्त मंत्री आज अपना पहला बजट पेश किया. सीएम ने अपना पहला बजट पेश करते हुए सदन में कहा था कि वो आज विधानसभा में सीएम और एफएम (FM) की हैसियत से खड़े हैं.
हुड्डा ने मुख्यमंत्री को बताया 'फेल्ड मैन'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सीएम का मतलब 'कॉमन मैन' और एफएम का मलतब 'फाइनेंस मिनिस्टर' है. सीएम ने ये कह कर अपने बजट भाषण की शुरुआत की. वहीं बजट के अंत में जब नेता प्रतिपक्ष से बजट पर उनकी प्रतिक्रिया ली गई, तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री के CM और FM वाले वक्तव्य पर ही टिप्पणी कर दी.