शियान/चंडीगढ़: चीन के शियान में चल रही एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान के सत्यबेक ओकासोव को 12-7 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. शुरुआत मे बजरंग कजाकिस्तान के पहलवान से 2-5 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए मैच को 12-7 से जीत लिया.
बजरंग ने पहले राउंड में श्रीलंका के फर्नांडो को 10-0 और क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान पेईमैन बियोकागा बियाबानी को 6-0 से हराया था. इसके बाद बजरंग ने उज्बेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
वहीं सत्यव्रत कादियान ने भी 97 किलोवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में प्रवेश कर लिया. उन्हें क्वॉर्टर फाइनल में बतजुल उलजिसाइखान ने मात दी लेकिन मंगोलिया के इस पहलवान के फाइनल में पहुंचने से सत्यव्रत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जगह बना ली.