नई दिल्ली/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी को छोड़ने के बाद अब अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. खबर है कि अशोक तंवर नई दिल्ली में 20 जनवरी यानी शनिवार सुबह 10 बजे अपने संघर्ष के साथियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. हरियाणा में उनको आम आदमी पार्टी के प्रचार समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली हुई थी. इससे पहले वो हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. कांग्रेस को अलविदा कहकर वो आप पार्टी में शामिल हुए थे.
अशोक तंवर ने 2019 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना नया राजनीतिक दल बनाया, लेकिन वो उसमें कुछ खास कर नहीं पाए. इसके बाद तंवर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में शामिल हुए. यहां भी वो साल भर रहे. 2022 में वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. अशोक तंवर उम्मीद लगाए बैठे थे कि आम आदमी पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जिसके बाद अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
इससे पहले 5 जनवरी को हरियाणा आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने अपने पिता निर्मल सिंह के साथ आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया था. इसके बाद दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए थे. खबर है कि अब अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.