चंडीगढ़: बुधवार सुबह 7 बजे से हरियाणा शराब के ठेके खुल गए हैं और शराब के शौकिनों के ठेके पर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस बीच शराब की भारी मांग को देखते हुए थाने में जब्त शराब की कालाबाजारी होने की भी पूरी गुंजाइश है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अवैध शराब के स्टॉक में 5000 बोतलों की कमी पाई गई थी ये सारा स्टॉक पुलिस विभाग और एक्साइज डिपार्टमेंट के द्वारा पकड़ा गया था.
गृह मंत्री ने अब मामले की जांच करवाई और रिपोर्ट के बाद पुलिस विभाग ने दो एसएचओ लेवल के अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन गब्बर को ये कार्रवाई नाकाफी लगी. गृह मंत्री ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए और थानों से शराब के बोतलों के व्यापार करने वालों को भी सख्त संदेश दिया है.