चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले (pm security breach case) पर अब जमकर राजनीति हो रही है. एक तरफ बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस पूरे मामले पर सफाई दे चुके हैं. जिसपर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार (anil vij statement on punjab cm) किया है.
अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा 'पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का स्पष्टीकरण कि देश में लोकतंत्र है क्या हो गया अगर लोग सड़क पर प्रधानमंत्री से बात करने के लिए आ गए. यह स्पष्टीकरण नहीं प्रधानमंत्री का रास्ता रोकने के षड्यंत्र में संलिप्त होने की स्वीकारोक्ति है. देश में प्रजातंत्र है परंतु इसका मतलब यह नहीं कि अपनी बात कहने के लिए प्रधानमंत्री को चौंक चौंक पर रोक लिया जाए.'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे. यहां सड़क के रास्ते उनको हुसैनीवाला जाना था. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला 15 से 20 मिनट रुका रहा.