चंडीगढ़: आदमपुर विधानसभा (Adampur Assembly by Election) हल्का हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का गढ़ रहा है. 1968 से लेकर 2005 तक इस सीट पर भजनलाल विधायक रहे. एक बार 1987 में उनकी पत्नी जसमा देवी बिश्नोई इस सीट से विधायक बनीं. साल 2009 में कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई जीती थीं. उसके बाद साल 2014 और 2019 में कुलदीप बिश्नोई यहां से विधायक चुने गये. कुलदीप के बाद इस विधानसभा सीट पर भजनलाल की तीसरी पीढ़ी के भव्य बिश्नोई बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है.
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव बीजेपी से ज्यादा कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) और भव्य बिश्नोई के लिए चुनौती है. हालांकि कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो ऐसे में बीजेपी के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया गया है. क्योंकि इससे पहले साल 2019 के बाद राज्य में 2 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. जिनमें बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. ऐलनाबाद और बरोदा उपचुनाव बीजेपी नहीं जीत सकी. ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत बीजेपी के सभी दिग्गज भव्य बिश्नोई के प्रचार के लिए आदमपुर पहुंचे थे.
ऐसे में इस उपचुनाव में जहां भव्य बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विरासत का जलवा इस सीट पर बरकरार रखना चाहेंगे, तो वहीं बीजेपी के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा से कम नहीं है. भव्य बिश्नोई इस विधानसभा सीट पर चुनाव जीतते हैं तो बीजेपी की विधानसभा में 1 सीट बढ़ जाएगी और उसका आंकड़ा 41 पर पहुंच जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी हिसार जिले में अपनी पकड़ को और मजबूत कर लेगी.
इस उपचुनाव में एक बात और खास देखने को मिली है. प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल जननायक जनता पार्टी भी प्रचार के लिए मैदान में उतरी. खुद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भव्य बिश्नोई के लिए लोगों से वोट मांगे. यह बात इसलिए भी खास है, क्योंकि कभी पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल अलग-अलग दलों में रहकर एक दूसरे को चुनौती देते रहे हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला भव्य के लिए वोट मांगने आदमपुर पहुंचे जो कि सियासत के उन समीकरणों को भी बताता है जो वक्त के साथ बदलते रहते हैं. यही नहीं हिसार लोकसभा उपचुनाव 2011 में और भिवानी लोकसभा चुनाव 2004 में कुलदीप बिश्नोई दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को हरा चुके हैं.
आदमपुर में कांग्रेस के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश (Congress candidate Jayaprakash) मैदान में हैं. कांग्रेस के आदमपुर में किए गए प्रचार को देखें तो इस सीट पर सीधी प्रतिष्ठा नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दांव पर लगी हुई है. खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों या फिर उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा, पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, इन सभी ने जमकर प्रचार में पसीना बहाया है. ऐसे में हुड्डा परिवार के लिए यह चुनाव खुद साख का सवाल बन गया है. ये सीट जीतकर हुड्डा अपना कद आलाकमान की नजर में बढ़ाना चाहेंगे.