चंडीगढ़:सोमवार को चंडीगढ़ में विधायकों ने प्री बजट मीटिंग की. इस मीटिंग में प्रदेश के सभी विधायक शामिल हुए. इस बैठक के बाद इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने बैठक पर सवाल खड़े किए. उनका कहना है कि बड़ी हैरानी की बात है किसी भी विधायक को 2 मिनट से ज्यादा का समय नहीं दिया गया. 5 मिनट का समय तय किया गया था, लेकिन कोई बोले उससे पहले उसे चुप करवा दिया जाता है. मुख्यमंत्री दूसरे का नाम बोल देते है. उनका कहना है कि प्री बजट डिस्कशन करना इस सरकार का बस अखबारों की सुर्खियों में रहने का तरीका है.
इंडियन नेशनल लोकदल के नेता व विधायक अभय सिंह चौटाला ने प्री बजट डिस्कशन पर सवाल उठाया कि यह सब औपचारिकता है. सरकार के पैसे की बर्बादी की जा रही है. बजट की किताब छप चुकी है. सरकार विधायकों का समय बर्बाद कर रही है.
अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि पहले 3 दिन ट्रेनिंग के नाम पर बर्बाद किए गए और आखिरी बजट डिस्कशन के नाम पर विधायकों का समय खराब किया जा रहा है. अभय ने मुख्यमंत्री पर विधायकों को सुझाव के लिए बहुत कम समय देने का आरोप लगाया.