चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अभय ने कहा किसान आंदोलन के दौरान एसवाईएल का मुद्दा उठाने पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आंदोलन को कमजोर करना चाहती है, इसीलिए सरकार की तरफ से 1 दिन का उपवास किया गया.
इसके साथ ही अभय चौटाला ने बिना नाम लिए जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सब के सब प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने पर लगे हैं. इन्हें किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों समेत किसी वर्ग की चिंता नहीं है. ये सब सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है.
अभय चौटाला का बयान, 'हरियाणा में सरकार नहीं लूटेरा गिरोह कर रहा काम' 'नए साल में केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान'
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आने वाले नए साल में भगवान केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दे और सरकार की तरफ से जो कृषि बुलाए गए हैं, सरकार उन्हें वापस ले. अभय चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ लिए गए निर्णय को वापस ले ऐसी कामना करते हैं.
ये भी पढ़िए:रामकुमार गौतम के बागी सुर, बोले- जेजेपी एक फैमिली पार्टी, नहीं कोई जनाधार
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार अगर संजीदा होती तो दादूपुर नलवी नहर को बंद नहीं किया जाता. अगर दादूपुर पर और पैसा खर्च किया गया होता तो 3 जिलों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता था. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश को पानी से जानबूझकर दूर करने का निर्णय लिया.