चंडीगढ़: हर साल 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार ने बेटियों को सम्मानित करने का फैसला किया है. इसी के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 86 बेटियों को 6 लाख 24 हजार 9 सौ रुपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसी विषय को लेकर चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने वीरवार को चंडीगढ़ में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूजा छावारिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. पूनम रमन समेत शिक्षा विभाग और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.