हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, शनिवार को मिले 2666 कोरोना मरीज

शनिवार को 2466 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों 735 गुरुग्राम से हैं. वहीं 545 फरीदाबाद, 167 हिसार, 96 रोहतक, 90 रेवाड़ी, 87 सिरसा और 86 भिवानी से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.54 प्रतिशत हो गया है.

2666 corona patients found in haryana on saturday 21 november
हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, शनिवार को मिले 2666 कोरोना मरीज

By

Published : Nov 21, 2020, 9:25 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को हरियाणा एक दिन में 2666 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 881 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद से 545, हिसार 179, सोनीपत 110, रोहतक 101, सिरसा 81और 62 पंचकूला से आए हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 20325 हो गई है.

जिलेवार मरीजों के आंकड़े

नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. शनिवार को 2466 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों 735 गुरुग्राम से हैं. वहीं 545 फरीदाबाद, 167 हिसार, 96 रोहतक, 90 रेवाड़ी, 87 सिरसा और 86 भिवानी से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.54 प्रतिशत हो गया है.

हरियाणा में शनिवार को 25 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2163 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. शनिवार को मरने वालों में फरीदाबाद से 5, भिवानी 4, हिसार 3, गुरुग्राम 3, रोहतक 2, झज्जर 2, चरखी दादरी 2, फतेहाबाद 2, सिरसा 1 और 1 जींद से हैं.

वहीं इस समय 436 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 375 ऑक्सीजन सपोर्ट और 61 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 31,41,508 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 29,21,480 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5007 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 63 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में कोरोना मरीजों के लिए निजी अस्तपालों में 50 प्रतिशत बेड आरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details