चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश से 13,947 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93,175 हो गई है.
गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 5042 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1563, सोनीपत से 840, हिसार से 820, करनाल से 750 और पंचकूला से 407 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन गुरुवार को कोरोना से 97 मौतें
गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 97 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 12 मौतें हिसार में हुई हैं. जींद और अंबाला में 11-11 लोगों की मौत हुई है. गुरुग्राम और भिवानी में 9-9 लोगों की कोरोना से जान गई है.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो गुरुवार को हरियाणा में 9535 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 2259 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 1079 कोरोना मरीज फरीदाबाद से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत
रिकवरी रेट भी घटा
हरियाणा में अबतक 73,44,419 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि गुरुवार को 4,74,145 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 79.48 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1267 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.
ये भी पढ़िए:हे राम: 1 घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी