चंडीगढ़:हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने 106 नई पंचायतों का गठन किया है. इसे लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बता दें कि पहले हरियाणा में 200 नई पंचायतों का गठन होना था, जिसमें से 106 पंचायतो का गठन किया गया है. हाल ही पंचायत विभाग को गठन को लेकर फाइल भेजी गई थी, जिसमें से आधी पंचायतों के गठन को मंजूरी दी गई है.
यहां जानें आपके जिले में कितनी नई पंचायतें बनाई गई हैं.