चंडीगढ़:राज्य सरकार ने सरकारी कॉलेजों में कार्यरत अनुबंधित अतिथि/एक्सटेंशन लेक्चरर का मासिक मानदेय 25 हजार से बढ़ाकर 57,700 रुपये कर दिया है.
हरियाणा सरकार ने अतिथि और एक्सटेंशन लेक्चरर का मानदेय बढ़ाकर किया दोगुना
हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत अनुबंधित अतिथि/एक्सटेंशन लेक्चरर को तोहफा देते हुए उनके मासिक मानदेय को दोगुना से भी ज्यादा करने का निर्णय लिया है.
guest and extension lecturer
‘समान काम, समान वेतन’ के आधार को लागू करते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने इनके मानदेय को प्रति माह 57,700 रुपये कर दिया गया है. इससे राज्य सरकार द्वारा सालाना लगभग 81.27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन किया जाएगा.