चंडीगढ़:हरियाणा के अस्पतालों में सेवाएं देते हुए फरलो करने वाले 136 डाक्टरों की छुट्टी करने की सिफारिश डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेस ने सरकार से की है. ये जानकारी रेवाड़ी के सीएमओ ने हाईकोर्ट में लंबित याचिका पर सुनवाई के दौरान हलफनामे के माध्यम से दी है.
क्या थी याचिका ?
याचिका दाखिल करते हुए विनीत जाखड़ ने हाईकोर्ट को बताया था कि सरकारी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं और कुछ तो अन्य प्राईवेट अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने रेवाड़ी के 20 ऐसे डाक्टरों की सूची हाईकोर्ट में सौंपी थी. हाईकोर्ट ने याचिका पर कड़ा रुख अपनाते हुए हरियाणा सरकार और रेवाड़ी के सीएमओ से जवाब मांगा था.
सीएमओ ने जवाब में क्या कहा?
अपने जवाब में सीएमओ ने कहा कि रेवाड़ी में स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को नहीं मिल रहीं ये बात गलत है. इस साल के पहले चार महीने में ही रेवाड़ी में करीब सवा लाख मरीजों का ईलाज किया गया है. इसके साथ ही ये भी बताया गया कि जिन 20 डाक्टरों की सूची सौंपी गई है उन सभी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सरकार को लिख दिया गया है.
बड़ी संख्या में डाक्टरों ने अपने त्यागपत्र सौंपे हैं
इसके साथ ही ये भी बताया गया कि एक्शन लेने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में डाक्टरों ने अपने त्यागपत्र सौंपे हैं और अब जिन्होंने तय प्रक्रिया के अनुरूप त्यागपत्र दिया है उनके त्यागपत्र मंजूर करने का निर्णय लिया गया है. 75 मेडिकल ऑफिसरों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए पूछा गया है कि क्यों न उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएं.