हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया फिरौती और लूटपाट का केस

पुलिस ने फिरौती और लूटपाट के केस को 24 घंटे में सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 20, 2019, 7:13 AM IST

चंडीगढ़: पुलिस ने फिरौती और लूटपाट के केस को 24 घंटे में सुलझाने का दावा किया है.पुलिस ने सेक्टर-52 की टीन कॉलोनी निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ अजू समेत वीरू, अनिल, गोगी और गूंगा को गिरफ्तार किया है. जबकि वारदात में शामिल आरोपी विजय और टीटू फिलहाल फरार हैं.

जानकारी के अनुसार सेक्टर-52 की पक्की कॉलोनी में 21 वर्षीय परदेसी उर्फ चुन्नू के घर में सोमवार को आरोपियों ने घुसकर उससे मारपीट की और धमकियां दी. फिर घर पर रखे ट्रंक का ताला तोड़ उसमें से एक मंगलसूत्र, एक सिल्वर एंकलेट और पचास हजार रुपये निकाल लिए.

इसके बाद आरोपी घायल परदेसी को ऑटो में डालकर टीन कॉलोनी के किसी मकान में ले गए. आरोपियों ने परदेसी की मां को फोन कर उसे छोड़ने के एवज में पचास हजार रुपये की फिरौती मांगी. लेकिन किसी तरह परदेसी मौका पाकर उनकी गिरफ्त से छूटकर फरार होने में कामयाब रहा. परदेसी की शिकायत पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details