भिवानी: भीम स्टेडियम में 36वीं हरियाणा राज्य पुरुष सीनियर हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन फाइनल मुकाबले करवाए गए. पहला फाइनल मुकाबला जींद और रोहतक के बीच खेला गया. दोनों टीमों में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियो का बोलबाला रहा. रोहतक की टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच के 25वीं मिनट में दीपक ने मैदानी गोल करके अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया.
ट्रॉफी पर रोहतक की टीम का कब्जा
टीम में ओलंपियन प्रदीप मोर का खेल अत्यंत ही सराहनीय रहा. रोहतक की रक्षा पंक्ति को जींद की टीम भेद नहीं पाई. 35वीं मिनट में जींद की टीम को पलंटी कार्नर मिला जिसका वो लाभ नहीं ले पाए. 58वें मिनट में जींद की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम का स्कोर 1-1 कर दिया.
मैच के अंतिम क्षणों में रोहतक की टीम ने पलंटी कार्नर मिला, जिसको अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रभजोत ने बॉल को गोल पोस्ट में डालकर स्कोर 2-1 कर लिया और अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. रोहतक की टीम प्रथम स्थान पर रही, जींद की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. तीसरे चौथे स्थान के लिए मैच सोनीपत और दादरी के मध्य खेला गया.