हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र में 20 करोड़ की लागत से बन रही सड़क

भिवानी में सरकार ने विकास कार्यों को गति दे दी है. यहां पर स्थानीय समस्याओं जैसे बिजली, सड़क और सीवरेज के निर्माण का काम सरकार ने युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया है.

By

Published : May 20, 2019, 2:07 PM IST

सड़क का जायजा लेते अधिकारी

भिवानी: औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में सेक्टर 21 और 26 का कायापलट होना शुरू हो गया है. इस क्षेत्र में बिजली, सड़क और सीवरेज की समस्या बनी हुई थी. वर्तमान समस्या को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों का टेंडर पास किया है.

सड़क का जायजा लेते अधिकारी

यहां हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए चीफ कोऑर्डिनेटर इंडस्ट्रीज सुनील शर्मा पहुंचे. यहां सुनील शर्मा ने ठेकेदारों, अधिकारियों आदि से बात की.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि उनको इस क्षेत्र में बिजली, सड़क और सीवरेज की समस्या की शिकायत मिली थी. सरकार ने इस पर संज्ञान लेकर इस पर काम शुरू कर दिया है. सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 15 अगस्त तक यहां के विकास कार्य पूरे करे लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-सरकार के बदले रुख पर रोडवेज कर्मचारी सख्त, केस वापस लेने का बना रहे दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details