भिवानी: प्रदेश भर में 6 मार्च से दसवीं व 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी. प्रदेश के 108 परीक्षा केंद्रो पर संचालित परीक्षाओं में भारी नकल व बाहरी हस्तक्षेप देखा गया तो इन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. रद्द की गई परीक्षाएं अब पुन: संचालित करने का शैड्यूल हरियाणा बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है.
हरियाणा बोर्ड ने जारी किया शैड्यूल, 4 व 5 अप्रैल को होंगी रद्द की गई परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 108 परीक्षा केद्रों पर रद्द की गई परीक्षाओं के पुन: संचालन का शैड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं चार व पांच अप्रैल को आयोजित की जाएगी. पूरे प्रदेश में 90 परीक्षा केंद्रों पर इन परीक्षाओं को संचालन किया जाएगा.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कुल 108 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई थी, जो कि चार व पांच अप्रैल को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा 12 जिलों के परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई तो 12वीं की परीक्षा सात जिलों के केंद्रों की रद्द की गई. चार अप्रैल की परीक्षा के लिए प्रदेश में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 63 केंद्रों पर दसवीं व पांच केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा का आयोजन होगा तो पांच अप्रैल को 12वीं के 15 व 10वीं के सात केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन होगा. विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वैबसाईट्स पर रद्द की गई परीक्षाओं के नए केंद्रों का ब्यौरा उपलब्ध करवा दिया गया है. स्कूलों में भी संबंधित विद्यार्थी जानकारी ले सकते हैं.
बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि वहीं इस बार रद्द की गई परीक्षाओं के बारे में अगर बात करें तो सबसे अधिक सोनीपत जिले के 32 केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई. जिनमें दसवीं के 22 व 12वीं के दस केंद्र शामिल हैं. दूसरे नंबर पर रोहतक जिला रहा है. जिसके बीस केंद्रों पर दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई. इनमें 15 केन्द्रों पर दसवीं व पांच केंद्रों पर बारहवीं की परीक्षाएं रद्द की गई. पेपर रद्द होने के मामले में तीसरे नंबर पर बोर्ड मुख्यालय पर स्थित भिवानी जिला रहा है. जिसके 14 केन्द्रों की दसवीं व चार केन्द्रों की बारहवीं की परीक्षा मिलाकर कुल 17 केन्द्रों की परीक्षा रद्द की गई.