भिवानी: गुरुवार को भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने बवानीखेड़ा अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरसों खरीद का जायजा लिया. बारिश की वजह से तीन दिन से सरसों की खरीद रुकी हुई थी, जिसे उपायुक्त नरेश नरवाल ने तुरंत प्रभाव से शुरू करवाया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि किसानों की फसल बिक्री में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
बवानी खेड़ा अनाज मंडी के निरीक्षण के दौरान आढ़तियों ने डीसी को बताया कि खरीद एजेंसी के अधिकारी का यहां से स्थानांतरण हो गया है. जिसके चलते तीन दिन से सरसों की सरकारी खरीद का काम रुका हुआ था. जिसके बाज डीसी ने तुरंत खरीद एजेंसी को किसी कर्मचारी या अधिकारी को तैनात करने के निर्देश दिए. उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव की देखरेख में सरसों की खरीद का काम फिर से शुरू करवाया.
उपायुक्त ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि सरकार ने 10 अप्रैल तक क्षति पूर्ति पोर्टल खोला है. इस बारे में किसानों को जागरूक करें, ताकि किसान तेज बारिश, तूफान और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों की जानकारी दर्ज करवा सकें. डीसी नरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही सरसों खरीदी जाए. किसानों को टोकन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खराब फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पा रहे किसान, सरकार से की समाधान की अपील
सरकार द्वारा निर्धारित नमी व तेल की मात्रा के अनुरूप ही सरसों की खरीद की जाए. बता दें कि इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. डीसी ने मार्केट कमेटी सचिव हीरालाल को निर्देश दिए कि अनाज मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए. मंडी में फसल बिक्री के लिए किसानों के लिए पेयजल आदि की परेशानी ना हो. कमेटी सचिव ने उपायुक्त को बताया कि गेहूं खरीद कार्य भी सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी 2125 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाए.