भिवानीः जिले की चांदनी महेश्वरी और उनके बेटे लक्ष्य महेश्वरी ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. चांदनी महेश्वरी ने सूर्य नमस्कार में 12 घंटे में 4 हजार 682 बार सूर्य नमस्कार कर एक रिकॉर्ड बनाया है.
भिवानी के इस मां-बेटे ने रचा इतिहास, सूर्य नमस्कार और भूनम्रासन में बनाया नया रिकार्ड
भिवानी की चांदनी महेश्वरी और उनके बेटे लक्ष्य महेश्वरी ने जो कमाल कर दिखाया है, वो स्वयं स्वामी रामदेव भी नहीं कर पाए. चांदनी महेश्वरी ने सूर्य नमस्कार में 12 घंटे में 4 हजार 682 बार सूर्य नमस्कार कर एक रिकॉर्ड बना दिया.
इस उपलब्धि का श्रेय चांदनी ने परमपिता परमात्मा एवं योगा टीचर रविंद्र डॉ. मदन मानव को दिया है. वहीं 11 वर्षीय लक्ष्य महेश्वरी ने जूनियर वर्ग में भूनम्रासन में एक घंटा दस का आसन कर रिकॉर्ड बनाया है. कार्यक्रम का आयोजन भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति एंव महिला योग समिति के सहयोग से किया गया है.
चौधरी बंसीलाल नागरिक हस्पताल से डॉ. दिव्यकीर्ति आहुजा एवं प्राकृतिक चिकित्सालय से डॉ. मदन मानव की देखरेख में पूरा रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने बताया कि जो ये रिकार्ड बनाया गया है, वो एक अनूठा प्रयास है.