भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थी 7 जनवरी से ओएमआर शीट ऑनलाइन डाउनलोड (HTET OMR Sheet) कर सकते है. इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क 100 रूपये ऑनलाइन जमा करवाने होंगे. जिसके बाद अभ्यर्थी 60 दिनों तक ओमआर शीट डाउनलोड कर सकते है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी.) की ओएमआर की छायाप्रति प्राप्त करना चाहते हैं. वे निर्धारित शुल्क 100 रूपये ऑनलाइन जमा करवाकर सात जनवरी से 60 दिनों तक बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड (Online HTET OMR Sheet Download) कर सकते हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा में 18 और 19 दिसंबर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. जिसमें 1 लाख 87 हजार 951 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. हरियाणा में 651 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी. वहीं नकल करने वालों के केस भी बनाये गए थे. बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि एचटेट की परीक्षा का रिजल्ट भी 25 दिन में घोषित कर दिया जाएगा.