हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कुल 2500 प्रवासी मजदूरों का हुआ हेल्थ चेकअप: सीएमओ

भिवानी में पहुंचे प्रवासी मजदूरों से सिविल सर्जन डॉ. कादयान ने सभी से जांच कराने की अपील की है. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने करीब 2500 प्रवासी मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया है.

health checkup of migrant labor in bhiwani
health checkup of migrant labor in bhiwani

By

Published : May 6, 2020, 7:03 PM IST

भिवानी: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का अपने घर जाना जारी है. प्रवासी मजदूरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है. इन सभी की स्वास्थ्य जांच करने के बाद ही घर में जाने दिया जा रहा है. भिवानी में स्वास्थ्य विभाग ने करीब 2500 प्रवासी मजदूरों का हैल्थ चेकअप किया है.

इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करके उनका हेल्थ फिटनेस कार्ड भी बनाया गया है. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने जिले में रहने वाले सभी मजदूरों से आह्वान किया कि सभी मजदूर अपनी जांच करवाने के बाद ही अपने घर में जाए.

ये भी जानें-पानीपत से आया दिल दहला देने वाला मामला, एक व्यक्ति की पीट-पाटकर हत्या

उन्होंने बताया कि बुधवार को विभाग द्वारा 28 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 21 सैम्पल रोहतक पीजीआई भेजे गए हैं और 7 सैम्पल की जांच रैपिड किट से लिए हैं, जिनमें सातों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

सिविल सर्जन ने बताया कि अभी सामान्य अस्पताल में 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. भिवानी में कोरोना का कोई भयावह मंजर देखने को नहीं मिला है. जिले में कुल तीन ही केस सामने आए हैं. वहीं बुधवार को हरियाणा में 7 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड19 के मामले 555 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details