भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. इस दौरान बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान नकल पर प्रभावी रोक लगायी गई है. जिसके चलते उडऩदस्तों ने सख्त कदम उठाते हुए प्रदेशभर में लगभग 4442 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज किए.
सरकार और शिक्षा बोर्ड की तरफ से अपनाई गई शून्य सहनशीलता की नीति बहुत कारगर सिद्ध हुई है. सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम 20 मई को घोषित किए जाएगें.
डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष उड़नदस्तों द्वारा नकल के 55 केस, अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्तों द्वारा 697 केस तथा सचिव के उडऩदस्ते द्वारा नकल के 198 केस, सचिव के विशेष उडऩदस्तों द्वारा 197 केस, रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा 409 केस तथा विभिन्न अन्य उड़नदस्तों द्वारा 2886 केस बनाए गए.