हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि यंत्रों के लिए इस तारीख तक ऑनलाइन दस्तावेज जमा करवा सकते हैं किसान

कृषि उपनिदेशक आत्माराम गोदारा ने बताया कि जो भी किसान 19 फरवरी तक कृषि यंत्र खरीद कर उसके दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर देंगे, उन सभी किसानों की मशीनों का भौतिक सत्यापन 20 और 21 फरवरी को किया जाएगा.

By

Published : Feb 18, 2021, 4:14 PM IST

haryana agricultural machinery last date
कृषि यंत्रों के लिए इस तारीख तक ऑनलाइन दस्तावेज जमा करवा सकते हैं किसान

भिवानी:कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसएमएएम स्कीम के तहत व्यक्तिगत किसान श्रेणी में कई कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें भिवानी के 481 किसानों ने 746 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था. कृषि विभाग की ओर से इन सभी आवदनों में से जो किसान स्कीम की गाइडलाइन अनुसार पात्रता पुर्ण करते हैं, उन आवदनों को स्वीकार कर किसानों को मशीन खरीदने, बिल और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 19 फरवरी तक का समय दिया गया है.

कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 20 और 21 फरवरी को किया जाएगा. कृषि उपनिदेशक आत्माराम गोदारा ने बताया कि जो भी किसान 19 फरवरी तक कृषि यंत्र खरीद कर उसके दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर देंगे, उन सभी किसानों की मशीनों का भौतिक सत्यापन 20 और 21 फरवरी को किया जाएगा.

20 और 21 फरवरी को होगा भौतिक सत्यापन

सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड ने बताया कि 20 फरवरी को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कैरू के कार्यालय में सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक, अनाज मंडी लोहारू में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 तक, अनाज मंडी बहल में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक और नया बस स्टैंड सिवानी में 3 बजे से शाम 4 बजे तक भौतिक सत्यापन किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:दूल्हे के चाचा को नेग में मिला छोटा कंबल तो टूट गई शादी, बिना दुल्हन के लौटा दूल्हा

इसी तरह 21 फरवरी को अनाज मंडी तोशाम में सुबह 9.30 से 10.30 तक, अनाज मंडी बवानीखेड़ा में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक और किरोड़ीमल पार्क भिवानी में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भौतिक सत्यापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन से पहले सभी किसान अपने कृषि यंत्रों पर पेंट से अपना नाम, पिता का नाम, गांव का नाम लिखवा लें. इसके अलावा कृषि यंत्र का सीरियल नंबर और निर्माण वर्ष मशीन के मुख्य चैसीस पर खुदा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details