भिवानी: खुद को मिले उपहारों को नीलाम कर उससे मिले डोनेशन को जन कल्याण के कार्यों में लगाने के PM नरेंद्र मोदी के विचार से प्रेरित होकर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा बनवाए गए उपहार पोर्टल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. हरियाणा में किसी मुख्यमंत्री ने पहली बार यह काम किया है, जो साबित करता है कि सीएम जब यह कहते हैं कि पूरा हरियाणा ही उनका परिवार है तो यह सिर्फ एक बयान भर नहीं होता, बल्कि इसमें पूरी सच्चाई निहित होती है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिले उपहारों की नीलामी से मिले डोनेशन को समाज की भलाई के लिए ही खर्च किया जाएगा. बता दें कि उपहार पोर्टल के जरिए नीलामी के लिए रखे गए कुल 51 उपहारों को एक करोड़ 14 लाख 95 हजार रुपये का Donation मिला है.
मुख्यमंत्री खट्टर के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की 3D प्रिंटेड प्रतिमा की 21 लाख रुपये की बोली लगाई गई है. अर्जुन रथ की आकृति को 6 लाख 41 हजार रुपये, कामाख्या देवालय की आकृति को 5 लाख 80 हजार रुपये और राम जन्म भूमि मंदिर की प्रतिमा को 1 लाख 75 हजार रुपये की बोली लगाई गई है. डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि उपहारों से मिली धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होगी और इसे जन कल्याण के कार्यों पर ही खर्च किया जाएगा.