सोनीपतः जिले के सरकारी अस्पताल में आगजनी की स्थिति से निपटने के पुख्ता इंतजाम तक नहीं हैं. अस्पताल में लगे आग बुझाने के उपकरण केवल डस्टबिन बनकर रह गए हैं. ऐसे में अगर किसी वक्त आग लग जाती है तो हजारों रुपए खर्च करके लगाए गए ये उपकरण किसी काम के नहीं हैं.
सोनीपतः सरकारी अस्पताल की खस्ता हालत, डस्टबिन बने आगजनी से निपटने के उपकरण
प्रदेश के सरकारी अस्पताल अक्सर लापरवाही के मामले को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही सोनीपत के सरकारी अस्पताल का भी हाल है. जहां मरीजों की सुरक्षा के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है.
अस्पताल परिसर में लगे उपकरणों से पानी के पाइप गायब हैं और जिन बॉक्स में इन पाइपों को लपेटा जाता है उन्हें लोग डस्टबिन के रूप में प्रयोग कर रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं हैं.
सामान्य अस्पताल परिसर के चारों तरफ हजारों रुपए खर्च करके आग बुझाने के लिए ये उपकरण लगाए हुए हैं. आपात स्थिति में दमकल विभाग से पहले आग पर काबू पाने के लिए इनका प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन ये उपकरण मात्र दिखावे भर के रह गए हैं. अस्पताल के चारों तरफ ठप्प पड़े इन उपकरणों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है जो कि मरीजों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा कभी भी मरीजों को भुगतना पड़ सकता है.