भिवानी:चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. मंगलवार को पहले दिन परीक्षाएं सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के आधार पर शांति पूर्ण तरीके से कराई गई. यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ.पवन गुप्ता ने बताया कि चरखी दादरी और भिवानी दो जिलों की कॉलेजों में फाइनल ईयर के परीक्षार्थियों ने 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं दी. ये परीक्षाएं दो सत्रों में छात्रों ने दी. इस परीक्षा में करीब 6 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने बताया कि कई परीक्षा केंद्रों का कुलसचिव डॉ. जितेंद्र भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन गुप्ता और डीन ऑफ कॉलेज डॉ. एसके कौशिक ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आदर्श महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रजनी राघव ने बताया कि छात्रों में परीक्षा के प्रति रूचि है. छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले सभी कमरों को सैनिटाइज किया गया.