हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में दिखा रेल रोको अभियान का असर, किसानों ने 4 जगर रोकी ट्रेन

भिवानी में किसानों ने बामला, सुई, लोहारू और सिवानी के पास रेलवे ट्रैक जाम कर धरने दिए. किसानों ने कहा कि जबतक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता वो पीछे नहीं हटेंगे.

farmers stop train bhiwani
भिवानी में किसानों ने 4 जगर रोकी ट्रेन

By

Published : Feb 18, 2021, 4:56 PM IST

भिवानी:रेल रोको अभियान का असर भिवानी में भी देखने को मिला. यहां चार जगह रेलवे ट्रैक रोक कर किसान धरने पर बैठे और अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस के 300 जवान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहे.

भिवानी में दिखा रेल रोको अभियान का असर

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जहां 78 संभावित जगहों पर रेलवे ट्रैक रोककर धरने दिए गए. वहीं अगर बात करें भिवानी की तो यहां बामला, सुई, लोहारू और सिवानी के पास रेलवे ट्रैक जाम कर धरने दिए गए. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

भिवानी में दिखा रेल रोको अभियान का असर

ये भी पढ़िए:सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत

किसान नेता कमल सिंह ने कहा कि वो तीनों कृषि कानून रद्द होने और एमएसपी का कानून बनने तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को नहीं बल्कि सरकार को मानना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details