हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बाजरा खरीद ना होने से परेशान किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

भिवानी की तोशाम अनाज मंडी में बाजरे की खरीद ना होने के चलते किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और फसल खरीद की मांग की.

farmers handed over memorandum to sdm due to non-purchase of millet
बाजरा खरीद ना होने से परेशान किसानों SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 21, 2020, 5:35 PM IST

भिवानी: सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के तमाम दावे कर रही है. इसी के चलते सरकार नए कृषि कानून लेकर आई है. जिनका हरियाणा लगातार विरोध हो रहा है. इस पर सरकार लगातार किसानों को जागरुक कर रही है. सरकार का तर्क है कि वो किसानों की फसल एमएसपी खरीद रही है और आगे भी खरीद होगी, लेकिन कितनी खरीद रही है? इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.

मंडियों में बाजरे की खरीद होने के चलते किसान रोड पर उतरने को मजबूर हैं. भिवानी के गांव पिंजोखरा के किसानों ने तोशाम अनाज मंडी में उनके बाजरे की खरीद न होने से परेशान होकर एसडीएम मनीष फोगाट को ज्ञापन सौंपा और मंडी में बाजरे की खरीद कराने की गुजारिश की. किसानों का कहना है कि अगर उनका बाजरा नहीं बिकेगा तो वो अपनी अगली फसल कैसे लगाएंगे?

किसानों ने बताया कि वे अपनी बाजरे की फसल तोशाम अनाज मंडी में लेकर आते हैं और उनकी फसल मंडी अधिकारियों द्वारा नहीं खरीदी जाती. जिससे उन्हें सुबह से शाम तक इंतजार के बाद दोबारा अपना बाजरा लेकर घर वापस लौटना पड़ता है. इससे उनका समय और धन बर्बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स बनेंगे आत्मनिर्भर! चंडीगढ़ में 1600 रेहड़ी वालों को मिला लोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details