चरखी दादरी: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोकसभा सह संयोजक सुखविंद्र मांढी भी मौजूद रहे. धर्मबीर सिंह अपने दौरे के दौरान किसी भी गांव में 10 मिनट से ज्यादा नहीं रूक रहे. वे लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के मुद्दों की बजाए चुनाव को मोदी का नाम देकर वोट मांग रहे हैं.
धर्मबीर सिंह कर रहे हैं जमकर चुनाव प्रचार, मुद्दे नहीं मोदी के नाम पर मांग रहे हैं वोट
धर्मबीर सिंह का कहना है कि इस बार लोग केवल और केवल लोग मोदी के नाम को सुनना चाहते हैं. ये चुनाव सीधा मोदी का चुनाव है. जनता कमल के फूल पर बटन दबाएगी, उससे देश की ताकत मिलेगी मोदी के तौर पर प्रधानमंत्री को.
ग्रामीण सभाओं के दौरान धर्मबीर सिंह ने कहा कि मैं और विधायक साथ हैं, आज भी हमने साथ में 35-36 गांव का दौरा किया है. मैंने कई चुनाव लड़े, लेकिन ऐसा हौंसला कभी नहीं देखा. इस बार लोग केवल और केवल लोग मोदी के नाम को सुनना चाहते हैं. ये चुनाव सीधा मोदी का चुनाव है. जनता कमल के फूल पर बटन दबाएगी, उससे देश की ताकत मिलेगी मोदी के तौर पर प्रधानमंत्री को.
धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसी से ईवीएम पर गलती से कहीं और दब गया तो ऐसे आदमी का नाम आ जाता है, जिसे लोग कहते हैं इसका नाम ही ना लो. इसलिए मैं मानता हूं कि प्रदेश की सभी 10 सीटें बहुत ज्यादा मार्जन के साथ बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि भारत में पहली दफा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से उठकर चुनाव लड़ा जा रहा है. मोदी का कहना है मुझे वोट की राजनीति नहीं चाहिए, मुझे देश चाहिए.