हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

26 जुलाई से होगी डीएलएड की परीक्षाएं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर डेटशीट अपलोड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि डीएलएड की परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होगी.

haryana board of school education
haryana board of school education

By

Published : Jul 1, 2022, 5:53 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि डीएलएड की परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्ष-2019 डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर, प्रवेश वर्ष-2020 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर एवं द्वितीय वर्ष की नियमित तथा प्रवेश वर्ष-2021 प्रथम वर्ष की नियमित की परीक्षाओं का संचालन 26 जुलाई से करवाया जा रहा है.

इन परीक्षाओं की डेटशीट (dled exam date sheet) बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 26 जुलाई से आरंभ होकर पांच अगस्त तक चलेंगी. ये परीक्षाएं सुबह साढ़े 9 से साढे 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से पांच बजे तक संचालित करवाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी की कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी. सेकेण्डरी की एक दिवसीय परीक्षा का समय सुबह 10 बजे बजे से साढ़े 12 बजे तक तथा सीनियर सैकेण्डरी की एक दिवसीय परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details