भिवानी: जिले में इन दिन साइबर फ्रॉड (cyber fraud in bhiwani) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. आए दिन लोग इन ठगों का शिकार हो रहे हैं. शातिर ठग पुलिस से एक कदम आगे चलकर बड़े ही आराम से इस तरह की घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं. पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है. जिसके तहत भिवानी साइबर सेल टीम ने नागरिकों से ठगे गए आठ लाख 28 हजार 686 रुपये पास दिलवाए.
पुलिस अधीक्षक भिवानी अजीत सिंह ने कहा कि साईबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. इसी कारण हर एक थाने में साइबर डेस्क स्थापित की गई है. ठग ऐपस और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है. इस तरह नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) तैयार किया है, नागरिकों के लिए एक हेल्प लाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है.
जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है. ठगी की जानकारी के आधार पर जिस एकाउंट में पैसा पहुंचा होगा, साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा और जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है. उसका मालिक उसे निकाल नहीं पाएगा. साथ ही आपके अकाउंट से निकाले गए रुपये आपके खाते में वापस आ जायेंगे. इस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज करवाने के बाद शिकायत को संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर फारवर्ड कर देता है.