हरियाणा

haryana

इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए खेला गया मैच, भिवानी प्रशासन ने पत्रकार XI को दी मात

By

Published : Aug 16, 2020, 3:32 PM IST

भिवानी में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के मकसद से एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. ये मैच भिवानी प्रशासन और एकादश प्रत्रकार के बीच खेला गया था. इस मैच में जिला प्रशासन ने जीत हासिल की.

Cricket match played to increase immunity system in bhiwani
Cricket match played to increase immunity system in bhiwani

भिवानी: पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है. अभी इस वैक्सीन की खोज जारी है. अभी लोग अपनी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाकर कोरोना महामारी को मात दे रहे हैं. बेहतर खानपान के अलावा शारीरिक श्रम, योग और खेल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बना रही है.

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भिवानी जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच भिवानी के भीम स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें भिवानी के उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम मनोज और डीएसपी वीरेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारियों और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

भिवानी जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए. 175 रन का पीछा करने उतरी प्रेस एकादश की टीम 19वें ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई. जिला प्रशासन ने इस मैच को 48 रनों से जीत लिया. बता दें कि ये मैच करीब 4 घंटे तक चला, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों और पत्रकारों ने खूब भाग दौड़ की.

ये भी पढ़ें- सिरसा: 84 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला सीवर में गिरे किसान का शव

इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों और पत्रकारों ने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा व प्रदेश सरकार द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और एकादश के बीच क्रिकेट मैच रखा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details