हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना के अधिक केस पाए जाने पर बनाया गया कंटेनमेंट जोन

भिवानी शहर के कुछ इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल पर प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कंटनेमेंट जोन बना दिया है.

contentment zone created in bhiwani corona case increased
भिवानी में कोरोना के अधिक केस पाए जाने पर बनाया कंटेनमेंट जोन

By

Published : Aug 11, 2020, 4:26 PM IST

भिवनी:पिछले दिनों से भिवानी शहर के ढ़ाणी सरोगियान गली क्षेत्र में कोविड-19 के मरीज मिलने के बाद से यहां पर कुछ जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिलाधीश अजय कुमार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश जारी किए हैं. भिवानी के एसडीएम महेश कुमार इस जोन के ओवरऑल इंचार्ज होंगे.

जिलाधीश की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार पहला नाका चक्करवाली गली के पीछे सभी गली, सैनी धर्मशाला के मैन गेट के पीछे वाली लाइन, गंगा बिशन पुत्र धर्मचंद के घर से पश्चिम वाली गली, गणपति अस्पताल के पीछे वाली गली और स्टैंड प्लाईवुड की पश्चिम साइड, राजेश पुत्र पहलाद सिंह का घर से स्टैंड फर्नीचर वाली गली तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधीश की ओर से जारी आदेश में इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है, जो यहां पर संदिग्ध लोगों के सैंपल लेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर, एएनएम और आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल हैं. इस दौरान लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इस बारे में सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं:-कृष्ण जन्माष्टमी विशेष: राधा-कृष्ण के मिलन का साक्षी है कुरुक्षेत्र का ये अद्भुत वृक्ष

इसी प्रकार से नगर पालिका कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशानुसार कंटेंनमेंट जोन में कहीं भी कूड़ा-कचरा न फैले और नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन में जाने-आने पर पाबंदी रहेगी. बहुत जरूरी काम से ही लोग आ जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details