भिवानी: अपनी और पार्टी की हार से आहत पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को जिम्मेदार ठहराया है. भिवानी पहुंचे रामबिलास शर्मा ने कहा कि हार की समीक्षा कर केंद्र को रिपोर्ट की जाएगी.
40 सीटों पर सिमटी बीजेपी
बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनावों से पहले 75 पार का नारा दिया था. भ्रष्टाचार खत्म करने, नौकरियों में पारदर्शिता बरतने और सबका साथ-सबका विकास का नारे देने के बाद भी बीजेपी को बहुमत से कम 40 सीटें ही मिली हैं. साथ ही पार्टी के दिग्गज मंत्रियों की हार किसी को हजम नहीं हो रही है. इसको लेकर अब पार्टी विधानसभा स्तर पर बैठक कर समीक्षा कर रही है. इसके तहत पूर्व शिक्षा मंत्री भिवानी और दादरी जिले की बैठक ले रहे हैं.
बीजेपी की हार की समीक्षा
अलग-अलग हलकों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद रामबिलास शर्मा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान वो हार से आहत दिखे और कहा कि हार के कई कारण हैं, जिनकी समीक्षा हो रही है. उन्होंने बताया कि हार के जो कारण कार्यकर्ता बता रहे हैं उसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र को सौंपी जाएगी.