भिवानी: अपराध पर रोक लगाने के लिए भिवानी पुलिस ने नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहों और विभिन्न इलाको में गश्त व नाकाबंदी की गई.
इस अभियान में भिवानी पुलिस की 80 फीसद फोर्स नाकाबंदी में और 10 फीसद पैदल गश्त में मुस्तैद रही. पुलिस की तरफ से इस तरह के अभियान का उद्देश्य अपराधों की रोकथाम करना था. इस दौरान शहर के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं को भी चैक किया गया.
शराब और पैसे जब्त किए
अभियान के तहत कुल 1282 व्हीकल चैक किए गए, जिसमें 43 के वाहनों के कागजात पूरे ना होने पर चालान काटे गए, 26 व्यक्तियों पर अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करके कुल 648 अवैध शराब की बोतलें पकड़ी गईं और जुआ अधिनियम के तह 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके कुल 40 हजार 975 रुपए बरामद किए गए.