हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस ने अपराध रोकने के लिए चलाया नाईट डोमिनेशन अभियान, शराब और अवैध हथियार भी जब्त किये

भिवानी में अपराध रोकने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत शहर के मुख्य चौराहों और विभिन्न इलाकों में गश्त और नाकेबंदी की गई. कई वाहनों से तो शराब से लेकर अवैध पिस्टल बरामद किए गए.

Bhiwani police seized Night Domination Campaign

By

Published : Jul 21, 2019, 9:43 PM IST

भिवानी: अपराध पर रोक लगाने के लिए भिवानी पुलिस ने नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहों और विभिन्न इलाको में गश्त व नाकाबंदी की गई.

इस अभियान में भिवानी पुलिस की 80 फीसद फोर्स नाकाबंदी में और 10 फीसद पैदल गश्त में मुस्तैद रही. पुलिस की तरफ से इस तरह के अभियान का उद्देश्य अपराधों की रोकथाम करना था. इस दौरान शहर के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं को भी चैक किया गया.

शराब और पैसे जब्त किए

अभियान के तहत कुल 1282 व्हीकल चैक किए गए, जिसमें 43 के वाहनों के कागजात पूरे ना होने पर चालान काटे गए, 26 व्यक्तियों पर अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करके कुल 648 अवैध शराब की बोतलें पकड़ी गईं और जुआ अधिनियम के तह 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके कुल 40 हजार 975 रुपए बरामद किए गए.

हथियारबंद व्यक्ति भी गिरफ्तार

वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें आरोपियों से 195 ग्राम चरस, 100 ग्राम सुल्फा व 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गाय जिसके पास एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस मिले.

आगे भी होंगे ऐसे अभियान

जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भविष्य में और भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details