भिवानी: विधायक घनश्याम सर्राफ ने दिनोद गेट पुलिस चौकी पहुंचकर कुएं में डूब रही महिला को निकालने वाले एएसआई देवेंद्र सिंह (चौकी इंचार्ज) और उनकी टीम को सम्मनित किया. विधायक ने कहा कि चौकी इंचार्ज ने अपनी जान की बाजी लगाकर बुजुर्ग महिला को जीवित कुएं से बाहर निकाला जो सराहनीय है.
कुएं में डूब रही महिला को एएसआई ने निकाला सुरक्षित. घनश्याम सर्राफ ने कहा कि एएसआई ने अपनी पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ महिला की जान बचाकर एक महान कार्य किया है. संसार में इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता. वो राज्य सरकार से भी उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करने के लिए सिफारिश पत्र भेजेंगे.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में मानसून ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, सर्दी भी ज्यादा पड़ने के आसार
उन्होंने बताया कि एक दिन पहले एक बुजुर्ग महिला कुएं में गिर गई थी. सूचना मिलते ही एएसआई देवेंद्र सिंह बिना किसी देरी किए कुएं में उतर गए और उन्होंने महिला को रस्सों के सहारे कुएं से बाहर निकाला.
बता दें कि बीती 23 अगस्त को घरेलू झगड़े के चलते खुदखुशी करने के लिए एक महिला ने कुएं में छलांग लगा दी थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद एएसआई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर कुएं में छलांग लगा दी और महिला का सही सलामत बाहर निकाल लाए.