भिवानी:सामाजिक तानेबाने और रुढ़ीवादी विचारधारा को बदलने के लिए तोशाम के गांव खरकड़ी माखवान की दंत चिकित्सक बेटी पूजा ने अपनी शादी में घुड़चढ़ी करने की इच्छा जाहिर की. जिसपर दादा दलबीर पंघाल और पिता युद्धबीर पंघाल ने परिजनों से विचार-विमर्श कर लड़की की घोड़ी पर निकासी निकाली. बारात हिसार के गांव पाबड़ा से शाम को आएगी.
आज निकाली गई लड़की की घुड़चढ़ी गांव खरकड़ी माखवान ही नहीं, आसपास के गांवों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है और चारों तरफ लड़की और परिजनों को पहल को सराहा जा रहा है. झांवरी निवासी राजबीर, कुलदीप, लड़की के चाचा मास्टर दिनेश और मास्टर तेजबीर सहित अन्य ने कहा कि समाज बदल रहा है, लोगों के विचार बदल रहे हैं और आए दिन रीति रिवाज भी बदलते जा रहे हैं तो लड़की की घुड़चढ़ी करना भी समाज के लिए अच्छी पहल है.
ये भी पढ़ें-बेटे के खेल के लिए मां-बाप ने छोड़ी महंगी दवाई, अब ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
बीडीएस दंत चिकित्सक पूजा ने घुड़चढ़ी पर पहनावा भी लड़कों वाला ही धारण किया और कहा कि लड़कों को घोड़ी पर चढ़ने का अधिकार है तो लड़कियों को क्यों नहीं. पूजा की एक बहन मुनमुन एमए अंग्रेजी और भाई अंकुर पंघाल इंजीनियर है. वहीं, चाचा दिनेश के 2 बेटे शिवम एलएलबी कर रहा है तो दूसरा भाई सत्यम भी इंजीनियर है.
घुड़चढ़ी पर लड़की की मां सुशीला और दादी संतरो देवी ने सभी रस्में निभाई. दंत चिकित्सक से शादी करने के लिए हिसार के गांव पाबड़ा से बीएएमएस सन्नी कुंडू बारात लेकर आएगा. पूजा की पहल से ना केवल लिंगानुपात के आंकड़ों में सुधार आएगा, बल्कि समाज में लड़कियों में जागरूकता भी आएगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा की 21 महिला बॉक्सर दिल्ली ओलंपिक कैंप में होंगी शामिल
इससे पहले बेटी के जन्म पर कुआं पूजन, दिसोटन सहित अन्य सामाजिक प्रक्रियाएं क्षेत्र में होती आ रही हैं, जिसके धीरे-धीरे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं और लड़कियों को लड़कों की तरह ही पढ़ने, घूमने और आजादी से रहने की स्वतंत्रता दी जाने लगी है.