हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव-2014 : 34 बूथों ने बिगाड़ा प्रत्याशियों का खेल!

साल 2014 में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 34 ऐसे बूथ थे जिन्होंने प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ दिया था. इनमें से कुछ ऐसे भी थे जिनमें पहले से तीसरे नंबर तक रहे तीनों प्रत्याशियों में से कोई भी एक प्रत्याशी 10 से अधिक वोट हासिल नहीं कर पाया था.

34 बूथों ने बिगाड़ा प्रत्याशियों का खेल!

By

Published : May 4, 2019, 10:00 PM IST

नारनौल: लोकसभा चुनाव-2014 के परिणाम को लेकर बूथ वाइज नजर डालें तो कई जगहआपको हैरानी हो सकती है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के 9 में से 8 हलकों में 32 बूथ ऐसे मिले हैं, जिनमें पहले से तीसरे नंबर तक रहे तीनों प्रत्याशियों में से कोई भी एक प्रत्याशी 10 से अधिक वोट हासिल नहीं कर पाया था.

दो बूथ तो ऐसे हैं, जिन पर टॉप तीन में से दो-दो प्रत्याशी को भी 10 से अधिक वोट नहीं मिले. ऐसे में इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की इन बूथों पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं.

श्रुति चौधरी ( फाइल फोटो )

अकेला भिवानी हलका ऐसा है, जहां के वोटरों ने इन तीन प्रत्याशियों (चौधरी धर्मबीर सिंह, राव बहादुर सिंह और श्रुति चौधरी) को हर बूथ पर कम से कम 10 से ऊपर वोट दिए. जबकि लोहारू में दो बूथ पर धर्मबीर, राव बहादुर सिंह और श्रुति को 10 से कम वोट मिले. बाढड़ा में ऐसा केवल एक ही बूथ रहा, जहां राव बहादुर सिंह को 10 से कम वोट मिले.

धर्मबीर सिंह ( फाइल फोटो )

दादरी हलके की बात करें तो यहां धर्मबीर और बहादुर सिंह को ऐसे एक-एक बूथ में निराशा हाथ लगी थी. किरण चौधरी के गढ़ कहे जाने वाले तोशाम हलके में अकेली श्रुति की ऐसी प्रत्याशी रहीं, जहां एक बूथ पर उन्हें 10 से कम वोट मिले. अटेली हलके में धर्मबीर की बढ़त सर्वाधिक रही थी.

वहीं इसी हलके के दो बूथ पर बहादुर सिंह और तीन बूथ पर श्रुति 10 से ऊपर वोट हासिल नहीं कर पाई थी. राव दान सिंह के हलके महेंद्रगढ़ में श्रुति के नाम ऐसे 7 बूथ आंकड़ों में दर्ज किए गए, जहां उन्हें 10 से ऊपर वोट ही नहीं मिल पाए. एक बूथ पर बहादुर सिंह भी पीछे रहे. जिले के सबसे छोटे हलके नारनौल की बात करें तो यहां वोटरों ने बहादुर सिंह का मान रखा.

चौधरी धर्मबीर और श्रुति दोनों को इस हलके में एक-एक ऐसे बूथ मिले, जहां वह वोट में 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे. राव बहादुर सिंह जहां से विधायक रहे, वहीं के 11 बूथों पर वह 10-10 से अधिक भी वोट हासिल नहीं कर पाए थे. यहां धर्मबीर को भी एक बूथ पर 10 से कम वोट मिले थे. अब राव बहादुर सिंह कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं.

ऐसे बूथ जहां प्रत्याशी को 10 से ऊपर नहीं मिले वोट

54-लोहारू

बूथ धर्मबीर बहादुर सिंह श्रुति चौधरी पोलिंग
86 152 07 123 297
104 00 56 01 57

55-बाढड़ा

बूथ धर्मबीर बहादुर सिंह श्रुति चौधरी पोलिंग
195 44 02 115 196

56-दादरी

बूथ धर्मबीर बहादुर सिंह श्रुति चौधरी पोलिंग
30 35 07 85

205

100 06 100 43 157

58-तोशाम

बूथ धर्मबीर बहादुर सिंह श्रुति चौधरी पोलिंग
48 88 59 10 162

68-अटेली

बूथ धर्मबीर बहादुर सिंह श्रुति चौधरी पोलिंग
39 257 220 07 517
43 303 111 10 450
101 41 08 72 128
120 423 212 09 660
122 83 07 25 133

69- महेंद्रगढ़

बूथ धर्मबीर बहादुर सिंह श्रुति चौधरी पोलिंग
73 244 369 10 634
74 159 492 04 663
90 315 266 09 600
156 492 53 08 564
160 212 323 01 544
164 84 09 37 147
176 220 172 07 15
189 136 119 06 277

70-नारनौल

बूथ धर्मबीर बहादुर सिंह श्रुति चौधरी पोलिंग
16 06 44 105 159
106 186 11 00 200

71-नांगल चौधरी

बूथ धर्मबीर बहादुर सिंह श्रुति चौधरी पोलिंग
56 50 05 146 229
70 70 01 57 131
79 02 08 167 188
90 396 06 138 556
99 36 06 140 193
106 73 04 150 264
111 26 02 122 215
114 335 08 88 460
116 575 05 99 705
139 33 07 107 158
145 98 06 88 208

ABOUT THE AUTHOR

...view details